सरदार विष्णु सिंह गोंड मूर्ति स्थापना दिवस पर जुटेंगे 50 हजार आदिवासी
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
- सरदार विष्णु सिंह गोंड मूर्ति स्थापना दिवस पर जुटेंगे 50 हजार आदिवासी
- रैली के दौरान पारंपरिक आदिवासी वेश भूषा में नजर आएंंगे
- 11 अगस्त सरदार विष्णु सिंह गोंड स्थापना दिवस मनाने के लिए आयोजित की बैठक
- जयस कार्यकर्ताओं को सौंपा दायित्व, महारैली के लिए तय किए रूट
बैतूल। 11 अगस्त को सरदार विष्णु सिंह गोंड मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैतूल में एक विशाल महारैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 50 हजार से अधिक आदिवासियों के शामिल होने की संभावना है। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा आयोजित इस महारैली में आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे, जो इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण होगा। उल्लेखनीय है कोठी बाजार बस स्टैंड पर जयस संगठन ने 11 अगस्त 2021 को सरदार विष्णु सिंह गोंड की मूर्ति स्थापित की थी। इस दिन से जयस संगठन हर वर्ष 11 अगस्त को सरदार विष्णु सिंह गोंड मूर्ति स्थापना दिवस मनाता है।
मंगलवार, 6 अगस्त को रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम स्टेडियम में जयस ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में महारैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न दायित्व जयस कार्यकर्ताओं को सौंपे गए। रैली के मार्ग भी निर्धारित किए गए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें। बैठक में निर्णय लिया गया कि पानी की व्यवस्था गंज चौक, कॉलेज चौक और बस स्टैंड पर की जाएगी। साथ ही, रैली के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। रैली के समय शहर की शराब दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। रैली में भाग लेने वालों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ डंडा और झंडे लेकर आएं। रैली के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उद्बोधन भी दिया जाएगा, जिससे आदिवासी समाज को जागरूक किया जा सके।
— इन्हें सौंपी रैली की जिम्मेदारियां–
महारैली की व्यवस्था की जिम्मेदारी रितिक बाबा परते (जयस जिला उपाध्यक्ष) और दिलीप पंदराम को सौंपी गई है। बैठक में जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, जयस जिला प्रभारी महेश शाह उइके, जयस जिला सचिव राजकुमार काकोड़िया, दिलीप पंदराम, जयस नगर अध्यक्ष राजू उइके, आईटी सेल प्रभारी रामदीन इवने, सौरभ सलामे, प्रकाश उइके, संजू धुर्वे, ब्रजेश परते, प्रकाश मर्सकोले और सोनू कवड़े आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। रैली में आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। यह रैली आदिवासी संस्कृति और एकता को प्रदर्शित करेगी और सरदार विष्णु सिंह गोंड के योगदान को सम्मानित करेगी।
— पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल —
जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया 11 अगस्त को बैतूल में सरदार विष्णु सिंह गोंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही महारैली ने पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया है। 50 हजार आदिवासियों के शामिल होने की संभावना के साथ, यह रैली आदिवासी संस्कृति और एकता का भव्य प्रदर्शन करेगी। जयस कार्यकर्ताओं की मेहनत और तैयारी इस आयोजन को सफल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस रैली से आदिवासी समाज को एक नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी।