scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

1 दिसंबर से देश में कई नए नियम लागू होंगे,OTP रिसीव करने में हो सकती देरी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

1 दिसंबर से देश में कई नए नियम लागू होंगे. इसमें फर्जी ओटीपी पर अंकुश लगाने के लिए बदलाव से लेकर मालदीव में टूरिस्ट को लेकर बदले गए नियम शामिल हैं. इसके अलावा कुछ बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों को लेकर भी बदलाव कर रहे हैं. एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक होने के लिए जरूरी है कि आप इन नए नियमों से अवगत रहें.

TRAI का नया नियम: फर्जी OTPs को रोकने के प्रयास में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दूरसंचार कंपनियों से संदेशों की ट्रेसबिलिटी प्रदान करने को कहा है. इस नियम को पालन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 है. इससे पहले की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों की मांगों के बाद TRAI ने इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया. अगर कंपनियां इसका पालन करने में विफल रहती हैं तो यूजर्स को OTP रिसीव करने में देरी हो सकती है या यह भी संभव है कि उन्हें OTP मिले ही नहीं.

क्रेडिट कार्ड में बदलाव: 1 दिसंबर से यस बैंक उन रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या सीमित कर देगा जिन्हें उड़ानों और होटलों के लिए यूज किया जा सकता है. एचडीएफसी बैंक अपने Regalia क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव कर रहा है. नए नियमों के तहत 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए यूजर्स को प्रत्येक तिमाही में ₹ 1 लाख खर्च करने होंगे. इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक ने भी अपने अलग-अलग यूजर्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नियमों और क्रेडिट कार्ड शुल्क में बदलाव किया है.

GTM Kit Event Inspector: