scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समस्त सीएमओ को शोकाज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार मूलक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंकों से समन्वय कर स्वरोजगार मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत किए जाए। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति मिलने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी सीएमओ को शोकाज नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य में प्रगति नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मकसूद अहमदएलडीएम श्री आशुतोष सिंहसहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैनजिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रोहित डावर सहित बैंक के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने डॉ.भीमराव अंबेडकर योजनाटंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजनामुख्यमंत्री उदयम क्रांति योजनाप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमभगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजनासंत रविदास स्वरोजगार योजनापीएम स्वनिधि सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किसान क्रेडिट कार्ड वितरण की समीक्षा कर आगामी दो दिनों में शत प्रतिशत कार्ड वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए

GTM Kit Event Inspector: