कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समस्त सीएमओ को शोकाज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार मूलक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंकों से समन्वय कर स्वरोजगार मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत किए जाए। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति मिलने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी सीएमओ को शोकाज नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य में प्रगति नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मकसूद अहमद, एलडीएम श्री आशुतोष सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रोहित डावर सहित बैंक के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने डॉ.भीमराव अंबेडकर योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री उदयम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किसान क्रेडिट कार्ड वितरण की समीक्षा कर आगामी दो दिनों में शत प्रतिशत कार्ड वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।