नगर पालिका परिषद सारनी में जोनल ऑफिसर किए नियुक्त
भारती भुमरकर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने नगरीय निकाय के उप निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में नगर पालिका परिषद सारनी में जोनल ऑफिसर नियुक्त किए है। जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी सहायक यंत्री श्रीमती योगिता पाटिल को कर्मचारी क्लब शोभापुर पश्चिम भाग, पूर्व भाग सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र का जोनल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास घोड़ाडोंगरी परियोजना अधिकारी श्रीमती शशिप्रभा इक्का को रिजर्व जोनल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय के उप निर्वाचन 2024 के तहत नगर पालिका परिषद सारनी के वार्ड क्रमांक 33 में 9 दिसंबर 2024 को मतदान होना है। संबंधित जोनल ऑफिसर मतदान दलों को सामग्री वितरण कार्य से लेकर मतदान पश्चात मतदान दलों की वापसी एवं निर्वाचन सामग्री वापस जमा करने तक के लिए क्षेत्र के मतदान केन्द्र की व्यवस्था के लिए उत्तरदायी रहेंगे।