मै समंदर हूँ लौट कर आऊंगा -देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
ब्यूरो रिपोर्ट
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और एकनाथ शिंदे तथा अजीत पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनो को बधाई देते हुए ट्वीट किया -पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री देवेन्द्र फडणवीस जी को बधाई। राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री एकनाथ शिंदे जी और श्री अजित पवार जी को बधाई। यह टीम अनुभव और गतिशीलता का मिश्रण है, और इस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण ही महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है। यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। मैं महाराष्ट्र में विकास को आगे बढ़ाने में केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं।