जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के उपलक्ष में पुलिस बैंड दल द्वारा देश भक्ति गीतों पर आधारित धुनों का प्रदर्शन
नीता वराठे
आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को कारगिल चौक, बैतूल में दोपहर 03:00 बजे से “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें जनहित में विभिन्न जन कल्याण योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।
विजय दिवस, 16 दिसंबर 1971 को भारत-पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा हासिल ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। इस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त कर बांग्लादेश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। यह दिन हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। 1971 में 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों का आत्मसमर्पण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था, जिसने भारत को गौरव प्रदान किया और एकता व संकल्प की शक्ति में हमारे विश्वास को मजबूत किया।
कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को और अधिक उल्लासपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व:
श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर, बैतूल
श्री निश्चल एन. झारिया, पुलिस अधीक्षक, बैतूल
श्रीमती कमला जोशी, अतिरिक्त कलेक्टर, बैतूल
श्री सुमित सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बैतूल
सैनिक कल्याण अधिकारी, बैतूल
शिक्षा एवं वन विभाग के अधिकारीगण
स्कूल एवं कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक, और विद्यार्थी
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष बैतूल एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में किया गया। इसमें अनु. अधि. (पु.) श्रीमती शालिनी परस्ते, रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश कुमार मर्सकोले और पुलिस बल के अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक, बैतूल ने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सभी के सहयोग की अपील की।