scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में आरोपियों को पकड़वाने हेतु इनाम घोषित

Scn News India

नीता वराठे 

थाना सारणी जिला बैतूल के अप०क० 444 / 2024 धारा 108, 3 ( 5 ) बीएनएस अंतर्गत रविंद्र देशमुख निवासी बगडोना द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने के प्रकरण में सोसाइड नोट के आधार पर 10 आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया, प्रकरण के आरोपीगण
घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए गए एवं जिले की विभिन्न टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है एवं अन्य राज्यों में भी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी गई। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया .

दौरान विवेचना प्रकरण के 2 आरोपियों क्रमशः 1. प्रमोद गुप्ता पिता रघुपति गुप्ता उम्र 49 वर्ष निवासी स्वामी विवेकानंद वार्ड पाथाखेड़ा सारणी एवं 2. दीपक पिता केवल प्रसाद शिवहरे उम्र 39 वर्ष निवासी शोभापुर कालोनी सारणी की गिरफ्तार की जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है जिन्हे न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है

प्रकरण के अन्य आरोपीगण घटना दिनांक समय से ही फरार है। जिसकी तलाश पतारसी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द गिरफ्तारी हेतु आरोपियों पर इनाम की घोषणा भी की गई है

पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम की की गई उद्घोषणा
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया द्वारा शेष 8 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु प्रकरण में इनाम की उद्घोषणा जारी की गई है, जिसके अनुसार प्रकरण के फरार आरोपियों-1. रंजीतसिंह पिता सुशीलसिंह निवासी बगडोना 2. प्रकाश पिता केवल शिवहरे 3. भोलासिंह उर्फ रामनारायण सिंह पिता रामलखन सिंह तीनों निवासी शोभापुर 4. अभिषेक पिता नरेश साहू 5. मोहम्मद नसीम रजा पिता राहत हुसैन 6. शमीम पिता राहत हुसैन 7. नाजियाबानो पति नसीम रजा 8. करण सूर्यवंशी पिता धनराज सूर्यवंशी पांचो निवासी पाथाखेडा सारणी जिला बैतूल (म०प्र०) के बारे में जो कोई व्यक्ति सूचना देगा अथवा गिरफ्तार करवायेगा उसे पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल द्वारा पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा कमांक 80 (अ) मे निहित शक्तियों का उपयोग करते हुये प्रत्येक फरार आरोपी की गिरफतारी पर 3,000-3,000/ रूपये (तीन-तीन हजार रूपये) ईनामी राशि प्रदान करने की उद्घोषणा जारी की गई है।
पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल का मान्य होगा।

इसके अतिरिक्त जो आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं, गिरफ्तारी मैं सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनकी चल चल संपत्ति को विधिवत जप्त किए जाने की कार्यवाही नियमानुसार प्रारंभ की गई है , राजस्व विभाग से सभी आरोपितों की चल अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है

आम जनता से अपील की जाती है कि उक्त शेष आरोपियों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बैतूल पुलिस को सूचित कर गिरफ्तारी में सहयोग करें।

GTM Kit Event Inspector: