scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

Scn News India

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन में बैतूल ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान की गई। इसके तहत हिट एंड रन स्कीम और गुड सेमेरिटन लॉ की जानकारी भी साझा की गई। छात्रों को सड़क चिन्हों का महत्व समझाते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

इसके अलावा, छात्रों को वाहन मॉडिफिकेशन से बचने और नेशनल व स्टेट हाईवे पर बाइक स्टंट न करने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही, स्कूल बस चालकों को जंक्शन पर वाहन धीमा करने, दाहिने-बाएं देखकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाइश दी गई।