scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

संभागायुक्त श्री तिवारी ने बैतूल में सिंचाई परियोजनाओं का किया अवलोकन

Scn News India

नीता वराठे 

  • किसानों को फसल सिंचाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो: संभागायुक्त श्री के जी तिवारी
  • टेल एंड तक किसानों को पर्याप्त पानी मिले
  • संभागायुक्त श्री तिवारी ने बैतूल में सिंचाई परियोजनाओं का किया अवलोकन

बैतूल -संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री के जी तिवारी ने सोमवार को बैतूल पहुंचकर यहां सापना जलाशय और पारसडोह सिंचाई परियोजना का अवलोकन किया। उन्होंने सापना जलाशय के टेल एंड एरिया भोगीतेड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागायुक्त श्री तिवारी ने किसानों से चर्चा भी की और सिंचाई व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होने पारसडोह सिंचाई परियोजना के राइट एंड क्षेत्र में भी सिंचाई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने माइक्रो सिंचाई की इजरायली तकनीक को भी खुद परखा।


संभागायुक्त श्री तिवारी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को फसल सिंचाई में किसी प्रकार की सुविधा न हो। टेल एंड तक किसानों को पर्याप्त पानी मिले। किसानों के सिंचाई संबंधी मुद्दों का पूरी तत्परता के साथ निराकरण किया जाए।निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता जल संसाधन श्री आर आर मीना, एसडीएम श्री राजीव कहार, ईडब्लूआरडी श्री वामनकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।