scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बैतूल न्यायालय क्षेत्र में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के कियान्वयन हेतु पैरालीगल वॉलेंटियर्स की नियुक्ति के लिये महिला/पुरूष अभयर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित

Scn News India

नीता वराठे 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय बैतूल द्वारा विभिन्न न्यायिक तहसीलों, ग्रामों एवं विभिन्न स्थानों में स्थापित किये जाने वाले लीगल एड क्लीनिक में समाज के कमजोर, पिछडे तथा पीड़ित एवं अन्य व्यक्तियों को सलाह एवं सहायता तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण/म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के कियान्वयन हेतु पैरालीगल वॉलेंटियर्स की नियुक्ति के लिये महिला/पुरूष अभयर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित करता है।

आवेदन डाउनलोड करें। 

PLV Recruitment Betul-page-003

बता दे की पैरालीगल वॉलेंटियर्स के रूप में किया जाने वाला कार्य, पूर्णतः सेवा कार्य है इसके लिए कोई वेतन / मजदूरी देय नही है। (किन्तु समय-समय पर राज्य / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जा सकेगा)

पैरालीगल वालेंटियर्स हेतु योग्य व्यक्ति-

1 शिक्षक (जिसमें रिटायर्ड शिक्षक भी शामिल है)

2 रिटायर्ड सरकारी सेवक एवं वरिष्ठ नागरिक

3 एम०एस०डब्ल्यू स्टूडेन्ट एवं शिक्षक

4 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

६ जनअभियान परिषद के सदस्य छात्र

5 चिकित्सक

6 छात्र और विधि छात्र (जो अधिवक्ता के रूप में नामांकित ना हो)

7 गैर राजनीतिक व्यक्ति/सेवा आधारित एन०जी०ओ० एवं क्लब के सदस्य

8 महिला समूहो, मैत्रीसंघों, स्व-सहायता समूहों के सदस्य

9 जेल में अच्छे व्यवहार व लंबी सजा प्राप्त कैदी

अर्हता-

  1. आयु सीमा- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। वह स्वस्थ हो और उसमे किसी भी प्रकार का ऐसा कोई शारीरिक, मानसिक दोष ना हो जो उसे कार्य करने के लिए अक्षम बनाता हैं।
  2. शैक्षणिक योग्यता- कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  3. आवेदक को किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं होना चाहिए।
  4. किसी राजनैतिक विचारधारा के प्रति सक्रिय झुकाव नहीं रखता हो।
  5. किसी अपराध का अभियुक्त नहीं होना चाहिए और न ही उसे दिवालिया घोषित किया गया हो।
  6. बगैर आर्थिक लाभ की अपेक्षा के सामाजिक सेवा कार्य करने हेतु स्वेच्छा से रूचि रखता हो।
  7. शारीरिक व मानसिक रूप से पैरालीगल वालेंटियर्स का कार्य करने में सक्षम हो।

चयन कमेटी को किसी भी उम्मीदवार की अभ्यर्थिता रद्द करने का पूर्ण अधिकार होगा और चयन कमेटी का निर्णय अंतिम होगा इस बारे में कोई पत्राचार नहीं किया जायेगा ।

सीधे कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने अथवा डाक द्वारा आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 06/01/2025 सांय 5:00 बजे तक है। साक्षात्कार हेतु दिनांक व स्थान के बारे में सूचना आवेदक को उसके व्हाटसएप नंबर पर पृथक से दी जावेगी । अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जावेगा ।

कार्य स्थल / चयन एवं आवेदन जमा-

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में एवं नवीनतम रंगीन फोटो चिपका कर व स्वसत्यापित करके, शैक्षणिक व अन्य योग्यता तथा अनुभव आदि दस्तावेज / प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति स्वसत्यापित कर संलग्न कर जमा करना होगा। कार्य स्थल / चयन हेतु बैतूल, आमला, भैंसदेही एवं मुलताई होगा। 

चयन प्रक्रिया-

आवेदन जमा करने का स्थान / पता स्वयं उपस्थित होकर डाक / कोरियर द्वारा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला | न्यायालय परिसर बैतूल (म०प्र०) पिनकोड 460001 कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति, सिविल | न्यायालय परिसर आमला| कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति, सिविल | न्यायालय परिसर भैंसदेही | कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति, सिविल | न्यायालय परिसर मुलताई। 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06.01.2025 सायं 5:00 बजे तक है। जिसके उपरांत आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 

प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी किये जाने के पश्चात् साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूची संबंधित कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी जिनका चयन निर्धारित दिनांक को साक्षात्कार के माध्यम से चयन कमेटी द्वारा किया जावेगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु पृथक से कोई सूचना पत्र जारी नहीं किया जावेगा। चयन कमेटी को किसी भी उम्मीदवार का आवेदन रद्व करने का पूर्ण अधिकार होगा और कमेटी का निर्णय अंतिम होगा।

आवेदन का प्रारूप 

आवेदन डाउनलोड करें। 

PLV Recruitment Betul-page-003

GTM Kit Event Inspector: