होंगे खुलासे -एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड की तमाम डिटेल सौपी
सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड के तमाम डिटेल दे दिए गए हैं। एसबीआई ने कहा है की उनकी कस्टडी में जो भी डिटेल थी वह सब चुनाव आयोग को सौंप दी गयी है। इसके तहत बॉन्ड खरीददार के डिटेल जिसमें सीरियल नंबर, यूएरएन नंबर, बॉन्ड खरीद की तारीख, बॉन्ड की एक्सपायरी तारीख, बॉन्ड का नंबर, बॉन्ड कितने का है, जारी करने वाले ब्रांच आदि डिटेल दिए गए हैं।साथ ही राजनीतिक पार्टियों के डिटेल दिए गए हैं। जिनमें सीनियर नंबर, भुनाने की तारीख, राजनीतिक दल के नाम, अकाउंट नंबर के आखिरी के चार नंबर, बॉन्ड नंबर, अमाउंट और पेमेंट करने वाले ब्रांच और पे टेलर का डिटेल शामिल है।
जिसके बाद अब ये पता लगा पाना आसान हो जाएगा की किसने कितने बांड ख़रीदे और किस पार्टी के द्वारा भुनाए गए।