सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंदसिंह जी के प्रकाश पर्व पर सजा कीर्तन दीवान, अटूट लंगर भी आयोजित हुआ
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। “तही प्रकाश हमारा भयो पटना सहर बीखै भव लयो” साहिबे कमाल अमृत दे दाते सरबंस दानी दसम पिता साहेब धन धन श्रीगुरु गोविंद सिंघ महाराज जी के प्रकाश पूरब निमित्त श्री गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा बैतूल में विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन सोमवार प्रातः 11 बजे से शुरू हुआ जिसमें भाई अरविंदर सिंह जी ने एक से बढ़कर एक शबद कीर्तन प्रस्तुत किए साथ में सतनाम सिंहजी ने तबले पर शानदार संगत दी। तत्पश्चात दोपहर दो बजे से अटूट लंगर का आयोजन हुआ जो शाम 5 बजे तक चलता रहा। रात का विशेष दीवान 9 बजे से शुरू होकर 10:30 तक चला उपरांत समाप्ति दूध जलेबी का लंगर वितरित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में सिक्ख समाज की संगत शामिल हुई।