scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

भोपाल के कई स्पा सेंटरों में एक साथ पुलिस का छापा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • भोपाल के कई स्पा सेंटरों में एक साथ पुलिस का छापा
  • मसाज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
  • रीवा सतना में भी है स्पा सेंटरों की भरमार

स्पा सेंटरों का रजिस्ट्रेशन कराकर मसाज के बहाने युवाओं को वेश्यावृत्ति की ओर धकेला जा रहा है मतलब नैतिकता का पर्दा डालकर अनैतिक कार्य किया जा रहा है शायद इसीलिए शहरों में स्पा सेंटरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, बीते दिनों भोपाल पुलिस ने एक साथ कई स्पा सेंटरों में छापा मारा तो सब के होश उड़ गए, कई युवक एवं युवतियां आपत्तिजनक हालत में दिखे, सभी से पूछताछ की जा रही है, कई दिनों से पुलिस को स्पा सेंटरों की शिकायत मिल रही थी, पुलिस द्वारा एक साथ टीम गठित करके कार्यवाही को अंजाम दिया गया

GTM Kit Event Inspector: