एटक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम वे.को.लि. पाथाखेड़ा में संपन्न हुआ
भारती भूमरकर
एटक यूनियन पाथाखेड़ा के द्वारा दो दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का समापन शाम 04:30 बजे वी .टी.सी. केन्द्र पाथाखेड़ा में हुआ। प्रशिक्षण शिविर का समापन सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात् पुष्प गुच्छ एवं बैचेस लगा कर मुख्य अतिथि आदरणीय श्री लक्ष्मीकांत महापात्र सर (महाप्रबंधक, पाथाखेड़ा क्षेत्र), आदरणीय श्री अविनाश दास सर (महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिकी), कॉ. सी .जे. जोसेफ जी (कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड मेम्बर, वेकोलि स्टेरिंग कमेटी सदस्य),कॉ. एन. टी. मस्की जी (वेकोलि अध्यक्ष), कॉ. श्रीकान्त चौधरी जी (वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य, क्षेत्रीय महामंत्री), आदरणीय प्रफुल कुमार सर (वी टी ऑफिसर) का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात् मुख्य अतिथियों का उद्घोषण हुआ, उनके द्वारा विस्तार पूर्वक श्रमिक शिविर के बारे में बताया गया । इस एटक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न इकाइयों से कामगार/कर्मचारियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।कार्यक्रम के संचालन में कॉ.ओमकार शुक्ला (क्षेत्रीय अध्यक्ष), कॉ. हबीब अंसारी (क्षेत्रीय जे सी सी), कॉ.खेमचंद जावरे (क्षेत्रीय जे सी सी), कॉ. अशोक मालवीय (क्षेत्रीय जे सी सी), कॉ. इंदेश सिंह ठाकुर (क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य),कॉ. मो. साजिद (क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य), कॉ. अरविन्द राय (क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य), कॉ. गोविन्द पावर (क्षेत्रीय टी एस सी), कॉ. दीपक तुरिया (क्षेत्रीय टी एस सी), कॉ. सुरोजीत सेन (क्षेत्रीय टी एस सी), समस्त इकाइयों के पदाधिकारीगण एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।