मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में 96 प्रतिशत से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर बैतूल प्रदेश में दूसरे स्थान पर
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित शिविरों का प्रभावी ढंग से आयोजन कर वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिले में प्रभावी ढंग से नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में कुल दर्ज 1 लाख 33 हजार 881 प्रकरणों की तुलना में 1 लाख 29 हजार 10 प्रकरणों (96 प्रतिशत से अधिक प्रकरणों) का निराकरण कर बैतूल जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 57 हजार 710 प्रकरणों का किया निराकरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित 554 शिविरों में कुल 59 हजार 368 आवेदनों में से 57 हजार 710 आवेदनों का निराकरण किया गया। इनमें बैतूल के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित 77 शिविरों में कुल 3 हजार 804 आवेदनों में से 3 हजार 648 आवेदनों का निराकरण किया गया है। मुलताई के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित 69 शिविरों में कुल 15 हजार 182 आवेदनों में से 14795 आवेदनों का एवं आमला ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित 68 शिविरों में कुल 4 हजार 201 आवेदनों में से 4 हजार 162 आवेदनों का, प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित 65 शिविरों में कुल 6 हजार 405 आवेदनों में से 6 हजार 301 आवेदनों तथा घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कुल 55 शिविरों में कुल 4 हजार 775 आवेदनों में से 4 हजार 490 आवेदनों का निराकरण किया गया है। इसी प्रकार भीमपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित 54 शिविरों में कुल 4 हजार 753 आवेदनों में से 4 हजार 618 आवेदनों तथा भैंसदेही ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कुल 50 शिविरों में कुल 6 हजार 930 में से 6 हजार 843 आवेदनों का, आठनेर ब्लॉक के ग्रामीण क्ष्ोत्र में आयोजित 44 शिविरों में कुल 2 हजार 551 आवेदनों में से 2 हजार 373 आवेदनों का, शाहपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित 39 शिविरों में कुल 6 हजार 161 आवेदनों में से 6 हजार 146 आवेदनों तथा चिचोली ब्लॉक के ग्रामीण क्ष्ोत्र में आयोजित 33 शिविरों में कुल 4 हजार 613 आवेदनों में से 4 हजार 334 आवेदनों का निराकरण किया गया। जो कि 96 प्रतिशत से भी अधिक है।
शहरी क्षेत्रों में 13 हजार 590 प्रकरणों का किया निराकरण
जिले के शहरी क्षेत्रों में आयोजित 192 शिविरों में कुल 15 हजार 145 आवेदनों में से 13 हजार 590 आवेदनों का निराकरण किया गया। इनमें सारनी के शहरी क्षेत्र में आयोजित 36 शिविरों में कुल 2 हजार 850 आवेदनों में से 2 हजार 566 आवेदनों का एवं बैतूल शहरी क्षेत्र में आयोजित 33 शिविरों में 3 हजार 635 में से 3 हजार 138 आवेदनों तथा आमला शहरी क्षेत्र में आयोजित 18 शिविरों में कुल 1 हजार 604 आवेदनों में से 1 हजार 560 आवेदनों का निराकरण किया गया। आठनेर के शहरी क्षेत्र में आयोजित 15 शिविरों में कुल 997 आवेदनों में से 992 आवेदनों का, मुलताई के शहरी क्षेत्र में आयोजित 15 शिविरों में कुल 993 आवेदनों में से 980 आवेदनों एवं बैतूल बाजार शहरी क्षेत्र में आयोजित 15 शिविरों में कुल 604 आवेदनों में से 600 आवेदनों का तथा भैंसदेही शहरी क्षेत्र में आयोजित 15 शिविरों में कुल 1 हजार 552 आवेदनों में से 1 हजार 51 आवेदनों का निराकरण किया गया। चिचोली शहरी क्षेत्र में आयोजित 15 शिविरों में कुल 1 हजार 131 आवेदनों में से 1 हजार 103 आवेदनों का एवं घोड़ाडोंगरी शहरी क्षेत्र में आयोजित 15 शिविरों में कुल 664 आवेदनों में से 632 आवेदनों तथा शाहपुर शहरी क्षेत्र में आयोजित 15 शिविरों में कुल 1 हजार 115 आवेदनों में 1 हजार 28 आवेदनों का निराकरण किया गया। जो कि 96 प्रतिशत से भी अधिक है।