scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर की मौजूदगी में नगर निगम के पार्षदगणों ने लिया संकल्प

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

साझा प्रयासों से स्वच्छता में ग्वालियर शहर को अव्वल बनायेंगे। स्वचछता में जन-जन की भागीदारी हो, इसके लिये हम सभी अपने-अपने वार्ड में जन जागरण कार्यक्रम भी चलायेंगे। यह संकल्प ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में बाल भवन में आयोजित स्वच्छता कार्यशाला में ग्वालियर नगर निगम के विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने लिया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषण व नशा मुक्त बनाने के लिये सभी से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी कथनी व करनी में अंतर न हो, स्वच्छता को लेकर हम सब जो भी संकल्प लें उसे प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर भी लाएं।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि केवल सरकार, जिला प्रशासन एवं नगर निगम के प्रयासों से शहर को स्वच्छता में अव्वल नहीं बनाया जा सकता। इसमें हर शहरवासी की भागीदारी जरूरी है। श्री तोमर ने कहा कि हाल ही में कांचमिल से पाताली हनुमान रोड को साफ-सुथरा कर ग्रीन कोरीडोर बनाने का काम शुरू किया गया है। इसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी तरह शहर की अन्य सड़कों को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के लिये पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण आगे आएं।

ऊर्जा मंत्री देंगे कचरा संग्रहण के लिये 10 ट्रेक्टर ट्रॉली

ऊर्जा मंत्री श्री ह तोमर ने स्वच्छता संसाधन बढ़ाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा इसके लिये सांसद, विधायकगण एवं सभी दलों के चुन हुए जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर सुझाव लिए जाएं। मंत्री श्री तोमर ने अपने स्वेच्छानुदान से ग्वालियर शहर में कचरा संग्रहण के लिये 10 ट्रेक्टर ट्रॉली उपलब्ध कराने की सहमति दी।

पहले टोकें फिर लगाएं जुर्माना और पार्कों में लगवाएँ सीसीटीव्ही कैमरे

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सड़क पर कचरा फेंककर शहर को गंदा कर रहे लोगों को पहले टोककर समझाएं और बार-बार टोकने के बाबजूद भी यदि वह नहीं मानें तो उन पर कड़ा जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने पार्कों को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वों पर सख्ती करने पर भी बल दिया। श्री तोमर ने पार्कों की निगरानी के लिये सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की सलाह भी दी। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक गौरव के अनुरूप शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिये सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

कार्यशाला में विभिन्न पार्षदगणों ने भी उपयोगी सुझाव दिए। साथ ही भरोसा दिलाया कि वे शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने में हर संभव सहयोग करेंगे।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कार्यशाला में मौजूद पार्षदगणों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्ड में जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को प्रेरित करें कि वे अपने-अपने घर में सूखा व गीला कचरा के लिये अलग-अलग डस्टबिन रखें। घर का कचरा सड़क पर न फेंककर नगर निगम के वाहन में ही डालें।

नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने जानकारी दी कि शहर में फरवरी–मार्च माह के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण टीम आयेगी। स्वच्छता रैंकिंग के लिये ग्वालियर की इस बार 10 लाख से अधिक आबादी वाले देश के 47 शहरों के साथ प्रतिस्पर्धा हो रही है। साथ ही कचरा मुक्त शहरी प्रमाणीकरण में फाईव स्टार रेटिंग के लिये ग्वालियर ने अपनी दावेदारी की है।

GTM Kit Event Inspector: