scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

महिला एवं बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित कर बांटे प्रमाणपत्र

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- महिला एवं बाल विकास परियोजना भैंसदेही की ओर से परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह के निर्देशन एवं उनकी विशेष उपस्थिति में ग्राम सांवलमेंढ़ा में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश शिवहरे उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांवलमेंढ़ा भाजपा मंडलध्यक्ष संजू चिल्हाटे,भाजपा नेता धनराज राठौर, पंच रजनी शिवहरे एवं छोटू सरियाम उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्तियों को बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर भाजपा नेता कैलाश शिवहरे ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बेटियों एवं महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। श्री शिवहरे ने कहा कि सरकार बेटियों और महिलाओं के जीवन विकास एवं उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। लाड़ली बहनों को निरंतर प्रतिमाह नियमित रूप से राशि प्रदान की जा रही है। भाजपा नेता कैलाश शिवहरे ने परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह के बेहतर कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह ने महिलाओं से बेटियों की सुरक्षा के साथ ही उनके सुपोषण एवं पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की समझाईश देते हुए कहा कि बेटियां हमारे परिवार की शान होती है ,बेटियों के बिना परिवार अधूरा सा लगता है । वे माता-पिता सौभाग्यशाली होते हैं जिनकी बेटियां होती है।बेटियों एवं माताओं के लिए शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं लाडो योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। हम सभी का दायित्व है कि हम बेटियों की सुरक्षा एवं उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।