scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

आपसी विवाद में अर्जुन ने गोपाल पर किया जानलेवा हमला , ईलाज के दौरान गोपाल की हुई मौत

Scn News India

मृतक युवक गोपाल

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

आपसी विवाद में अर्जुन ने गोपाल पर किया जानलेवा हमला

ईलाज के दौरान गोपाल की हुई मौत ।

भैंसदेही:- ग्राम चिल्कापुर में दो युवकों के बीच हुई झड़प में एक ने दूसरे पर हमला कर दिया जिससे युवक घायल हो गया उसे घायल अवस्था में ईलाज हेतू जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती किया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो चुकी है। अपुष्ट सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार चिल्कापुर के दो युवक गोपाल ठाकरे ( उम्र लगभग 30 वर्ष ) एवं अर्जुन लोखंडे (उम्र लगभग 19 वर्ष ) के बीच ग्राम पिपरिया में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जहां उनके बीच मारपीट हुई उसके बाद ग्राम चिल्कापुर वापस आने पर दोनों के बीच फिर झड़प हुई और विवाद इतना बढ़ा कि अर्जुन लोखंडे ने गोपाल ठाकरे पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे गोपाल ठाकरें घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती किया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो चुकी है। ईधर पुलिस थाना भैंसदेही को घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी नीरज पाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने चिल्कापुर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर आरोपी अर्जुन लोखंडे को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दोनों युवकों के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है । भैंसदेही पुलिस गंभीरता के साथ घटना की जांच में जुटी हुई है पुलिस जांच के पश्चात शीघ्र खुलासा होने की संभावना है। इस घटना से ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है।