scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विश्वकर्मा लोहार समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल। विश्वकर्मा लोहार समाज समिति के तत्वावधान में आज 10 फरवरी को सोनाघाटी स्थित शारदा मंदिर प्रांगण में  युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। समिति अध्यक्ष शंकर राव चौरेकर करने बताया कि सोमवार को सुबह 10 से 11 बजे तक विश्वकर्मा भगवान का पूजन एवं हवन किया जाएगा। इसके बाद आमंत्रित अतिथियों का स्वागत, परिचय एवं उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों द्वारा मंच से अपना परिचय दिया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी किशोरी विश्वकर्मा ने बताया कि सम्मेलन में युवक-युवतियों को अपना रंगीन पासपोर्ट फोटो एवं बायोडाटा की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य है। मीडिया प्रभारी श्री विश्वकर्मा ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं विश्वकर्मा जयंती पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, पूर्व जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला, पूर्व नपा अध्यक्ष आनंद प्रजापति, पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। विश्वकर्मा लोहार समाज समिति ने सामाजिक बंधुओ से परिचय सम्मेलन में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
GTM Kit Event Inspector: