भाजपा ने बनाए प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम मन की बात के विधानसभा प्रभारी बनाए गए है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत श्री नरेन्द्र मोदी जी महिने के हर अंतिम रविवार को रेडियो एवं टेलीविजन के माध्यम से देशवासियों से संवाद करते है। मान की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी नरेन्द्र गढेकर ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार की अनुमति से बैतूल जिले की पांचो विधानसभाओं में विधानसभा प्रभारी बनाए गए है। जिला मीडिया सेंटर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधानसभा में इंद्रपाल पुण्डे को विधानसभा प्रभारी , घोडाडोगरी विधानसभा में राजेन्द्र मालवीय , आमला विधानसभा में भगवंत सिंह रघुवंशी, भैसदेही विधानसभा से देवीसिंह ठाकुर एवं मुलताई विधानसभा से मनीष माथनकर को मन की बात कार्यक्रम का विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।