scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

आज प्रधानमंत्री श्री मोदी छतरपुर के बागेश्वर धाम में करेंगे कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

218 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा कैंसर अस्पताल
श्री बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित किया जा रहा है कैंसर अस्पताल
बुन्देलखण्ड को मिलेगी एक और बड़ी सौगात
कैंसर रोगियों का होगा नि:शुल्क उपचार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश के छतरपुर के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित किये जाने वाले मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र को यह दूसरी बड़ी सौगात दी जा रही है। इसके पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने खजुराहों में केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना की सौगात बुन्देलखण्ड क्षेत्र की दी थी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी 218 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके लिये 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार किया जायेगा।

प्रधानमंत्री के दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। मैं स्वयं छतरपुर जाकर उनकी अगवानी करने जा रहा हूं। प्रधानमंत्री पहले बागेश्वर धाम जाकर कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे साथ ही संतों का आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद शाम को हमारी पूरी सरकार के मंत्री-विधायकों की मीटिंग लेंगे। आज का दिन हमारे लिए एक नया इतिहास बनेगा। आज पहली बार प्रधानमंत्री हमारे राजभवन में अतिथि बनेंगे।

बागेश्वर धाम में शुरू होने वाली यह पहल न केवल कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा, बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुनिश्चित करेगा। अस्पताल के निर्माण से स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञों को नए अवसर प्राप्त होंगे।

GTM Kit Event Inspector: