scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

प्रधानमंत्री श्री मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में करेंगे विधायकों से चर्चा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल आएंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी इसी दिन शाम को प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी की जनप्रतिनिधियों से यह चर्चा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चल रही तैयारियों का मुआयना किया। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन कर प्रधानमंत्री श्री मोदी के सभागार में आगमन, जनप्रतिनिधियों से चर्चा, रात्रि भोज से लेकर प्रस्थान तक की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की चर्चा के लिए तैयार किए गए सभागार में बैठक व्यवस्था का मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, विधायक श्री भगवानदास सबनानी, अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित यहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: