scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सब्जियों की फसल के साथ लगाए अवैध गांजे के पेड़ सहित आरोपी गिरफ्तार

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
मुखबिर की सुचना के आधार पर  ग्राम निशाना रैय्यत के निवासी जुगन वाङिवा पिता बुल्ला वाड़िवा* द्वारा अपने घर के पास स्थित खेत में सब्जियों की फसल के साथ अवैध रूप से गांजे के हरे-भरे पौधे उगाए जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन कर मौके पर छापेमारी की गई।
जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी के घर के पास स्थित खेत में सब्जियों की फसल के साथ अलग-अलग स्थानों पर गांजे के हरे-भरे पौधे उगाए गए पाए गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 277 पौधों को जब्त कर लिया।
पुलिस ने 277 गांजे के हरे-भरे पौधे जिसका कुल वजन:* 10.120 किलोग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत:* 15,000/- रुपये बताई जा रही है। 
मामले में पुलिस ने जुगन वाङिवा पिता बुल्ला वाड़िवा उम्र: 50 वर्ष निवासी  ग्राम निशाना रैय्यत, तहसील शाहपुर, थाना शाहपुर, जिला बैतूल गिरफ्तार किया है। 
आरोपी जुगन वाङिवा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 81/25 धारा 8/20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा एवं नशे के अवैध व्यापार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
GTM Kit Event Inspector: