scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सालबर्डी मेला व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ,सतर्कता एवं अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के दिए निर्देश

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर थाना मुलताई के *सालबर्डी* क्षेत्र में महाराष्ट्र सीमा पर प्रतिवर्ष आयोजित सुप्रसिद्ध मेलों में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनज़र, मेले की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित एवं भय मुक्त वातावरण उपलब्ध कराए जाने हेतु औचक भ्रमण करते हुए पुलिस बल को निम्नलिखित आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
ग्राम पंचायत सालबर्डी में दिनांक 24.02.2025 से 03.03.2025 तक 08 दिवसीय सालबर्डी मेला आयोजित किया जा रहा है। महाशिवरात्रि (26.02.2025) के दिन महाराष्ट्र एवं जिले के हजारों श्रद्धालुओं के आने से भारी भीड़ की संभावना बनी हुई है। मेले में धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशाल भंडारो का आयोजन होने के कारण, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के करीब 2-3 लाख श्रद्धालु दर्शनार्थी उपस्थित होने का अनुमान है।
सालबर्डी मेले की सुव्यवस्था एवं सुरक्षा हेतु श्री मयंक तिवारी (अनु०अधि०, मुलताई/शाहपुर एवं श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य (अनु० अधि०, भैसदेही) को प्रभारी नियुक्त किया गया है। तथा इनके साथ में निरीक्षकों एवं थाना प्रभारी जैसे देवकरण डेहरिया, श्री नीरज पाल, श्री राधेश्याम वट्टी, श्री राजन कुमार उइके, श्री विष्णुप्रसाद मौर्य, श्रीमती बबिता धुर्वे, श्री मनोज कुमार उइके एवं अन्य संबंधित अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था हेतु उपस्थित रहेंगे।
अतिरिक्त बल एवं स्थानीय अधिकारियों की सहायता से मेले में सतर्कता, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण हेतु विशेष प्रबंध किया गया है।
GTM Kit Event Inspector: