रामरख्यानी में पंडाल प्रीमियर लीग 8 मार्च से
भारती भूमरकर
सारनी। नगर के रामरख्यानी स्टेडियम में पंडाल प्रीमियर लीग पीपीएल क्रिकेट स्पर्धा शनिवार 8 मार्च से शुरू होगी। बाबा मठारदेव खेल समिति के तत्वावधान में आयोजित उक्त स्पर्धा में दो दिनों तक क्रिकेट के मैच आयोजित किए जाएंगे। शुभारंभ मुख्य अभियंता द्वारा सुबह 8 बजे किया जाएगा। स्पर्धा में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, नगर पालिका परिषद सारनी, पुलिस विभाग सारनी एवं स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा खेल का प्रदर्शन किया जाएगा। विभिन्न 4 टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच रविवार को आयोजित होगा। पुरस्कार वितरण मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। समिति ने खेल प्रेमियों से मैचों का आनंद उठाने का आग्रह किया है।