scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 19 जून को भैंसदेही दौरे पर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल-कैप्टन (आई.एन.) श्री सुमीत सिंह (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 19 जून 2024 को भैंसदेही दौरे पर रहेगे। इस दौरान श्री सिंह दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जनपद पंचायत भैंसदेही के सभाकक्ष में भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों की समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने भैंसदेही में निवासरत सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों की पत्नियों से यथा समय उपस्थित होने का अनुरोध किया है।