सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

भारती भूमरकर
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन मुख्य अभियंता कार्यालय के सभागृह में श्री व्ही. के. कैथवार, मुख्य अभियंता (उत्पादन) सारनी के आतिथ्य में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर सतपुडा ताप विद्युत गृह सारनी में पदस्थ श्रीमति ज्योति गायकवाड़, श्रीमति भव्यता वाड़िवा, श्रीमति अरूणा डेहरिया, सुश्री पुष्पलता, श्रीमती दीपिका ठाकरे, श्रीमति चन्दना पवार ने अपने उद्बोधन में महिलाओं के शक्ति, करूणा, दया के रूप पर विस्तृत प्रकाश डाला।

श्री व्ही. के. कैथवार, मुख्य अभियंता, सारनी ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाईयां एवं शुभकामनायें प्रदान करते हुये अपने उद्बोधन पर महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुये बताया कि आज की महिलाए घर तक सीमित न होते हुये तकनीकी, चिकित्सा, खेलकूद, यहां तक देश की रक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है और देश का नाम उज्जवल किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एस.एन. सिंग, उप-महाप्रबंधक श्री नरेश पनवार, श्री कपिल बंसोड़ सहायक अभियंता ने अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर उपस्थित समस्त महिलाओं को शुभ कामनाएं ज्ञापित की ।