खनिज मुरूम का अवैध परिवहन करते 2 वाहन किए जप्त
ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर खनिज विभाग ने खनि अमले के साथ विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 12 मार्च को मुलताई क्षेत्र में खनिज विभाग ने खनिज मुरूम के अवैध परिवहन एवं ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 02 वाहनों को जप्त कर पुलिस थानों की अभिरक्षा में खड़ा किया है। खनि निरीक्षक श्री व्ही.के. वशिष्ठ ने बताया कि जांच के दौरान 02 डम्परों एमपी 48 एच 1395 एवं एमपी 48 एच 1214 को खनिज मुरूम के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर थाना साईंखेड़ा में खड़ा करवाया गया है। उक्त वाहनों के वाहन चालकों, वाहन मालिकों के विरूद्ध मध्यप्रदेश अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत प्रकरण न्यायालय कलेक्टर बैतूल में प्रस्तुत कर कार्यवाही की जा रही है।