scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

चिल्कापुर सेक्टर में मनाया पोषण पखवाड़ा

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- मध्यप्रदेश शासन के पोषण अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना भैंसदेही के चिल्कापुर सेक्टर में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। भैंसदेही परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह के निर्देशन व सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती मनीषा खातरकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में सुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं कुपोषण को भगाने हेतू कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे द्वारा पूजन अर्चन के साथ किया गया ।

कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती मनीषा खातरकर के द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने ,पोषण ट्रेकर के लाभार्थियों के मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने व समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन को बढ़ावा देने जैसी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई। उन्होंने कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार देने, गर्भवती एवं धात्रि माता एवं किशोरियों को एनीमिया की रोकथाम के लिए उपचार हेतु आयरन युक्त भोजन का सेवन करने ,विटामिन सी एवं फोलिक एसिड को अपनी डाइट के रूप में शामिल करने ,बच्चों के शारीरिक विकास के लिए विटामिन मिनरल प्रोटीन युक्त डाइट को शामिल करने की समझाई दी। पोषण पखवाड़ा उत्सव में विभागीय निर्देशों के परिपालन में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रशासन के अन्य विभागों की भी भागीदारी रही है।

सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सुनीता सेलू द्वारा साफ सफाई बनाए रखने,कुपोषण को दूर करने के बारे में जन जागरूकता फैलाने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया। वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटे अनाज वर्ष के रूप में घोषित किया गया है । जिसका प्रमुख उद्देश्य कुपोषण को दूर करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जनता को जागरूकता प्रदान करना शामिल है । चिल्कापुर सेक्टर मुख्यालय के साथ ही सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में कुपोषण को दूर करने को लेकर लोगों को विभिन्न माध्यमों से
जानकारी प्रदान की गई। प्रमुख नारो- वही बच्चे सफल हो पाएंगे- जो पौष्टिक आहार खाएंगे ।

अपने बच्चों को सब करे प्यार -मगर दे घर का पौष्टिक आहार। हाथ धूलेंगे साबुन से- तो रोग मिटेंगे शरीर से । शिशु के पोषण का आधार -मां का दूध सर्वोत्तम उपचार । सही पोषण-देश रोशन आदि नारों के साथ समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूकता रैली केन्द्रो पर निकाली गई ।कार्यक्रम स्थल पर पोषण प्रदर्शनी का आयोजन कर मोटे अनाज एवं सुपोषण के लाभों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सेक्टर अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे, समाजसेविका श्रीमती मंजूलता साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही । कार्यक्रम को सफल बनाने में सुपरवाईजर श्रीमती मनीषा खातरकर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीपाली साहू, श्रीमती इंदिरा बारस्कर, श्रीमती सुनीता चढोकार, सहायिक श्रीमती संतोषी बोड़खे,श्रीमती मंदा पवार,श्रीमती इंदू ठाकरे सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा । स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यकर्ता श्रीमती दीपाली साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।