भैंसदेही में एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम 31 मार्च को
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- भैंसदेही शहर के गणेश चौक सीएम राईस पोखरनी भैंसदेही में 31 मार्च को एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खाटू श्याम जी के गीतों व भजनों की सुंदर प्रस्तुती होगी । कार्यक्रम में भजन प्रवाहक नीरज मालवी और जयपुर राजस्थान की भजन प्रवाहिका कृपा पटेल अपनी सुमधुर आवाज का जादू बिखेरेगी। आयोजकों ने बताया कि भजन संध्या कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजकों ने सभी श्याम भक्तों व श्याम प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।