scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

जयगुरुदेव होटल के मालिक अशोक पंडागरे का दुखद निधन, अंत्येष्टि आज

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- भैसदेही विकासखंड के अंतर्गत बस स्टैंड गुदगांव चौपाटी पर स्थित प्रसिद्ध जय गुरुदेव होटल एवं रेस्टोरेंट व किराना एवं जनरल स्टोर्स के मालिक तथा टूर एवं ट्रवल्स के संचालक राजेश पंडागरे, राजेन्द्र पंडागरे,जितेन्द्र पंडागरे व धर्मेन्द्र पंडागरे के पिता अशोक पंडागरे का कल सड़क दुर्घटना में असामयिक दुखद निधन हो चुका है । उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। अशोक पंडागरे मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे साथ ही वे ग्राम पंचायत चिल्कापुर में उपसरपंच के पद पर भी आसीन रहे है। दुर्घटना में वे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। अशोक पंडागरे जी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः 9 बजे मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जावेगा । उनके असामयिक निधन पर नेताओं , जन प्रतिनिधियों, सामाजिक बंधुओ एवं क्षेत्र वासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।