पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के सुपुत्र विशाल ने वैशाली के साथ लिए सात फेरे
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही। जिला पंचायत बैतूल के पूर्व अध्यक्ष सूरज लाल जावलकर के सुपुत्र चि. विशाल का चिल्कापुर निवासी शंकर अखंडे की सुपुत्री सौ.कां.वैशाली के साथ विवाह संपन्न हुआ ।
चिल्कापुर में आयोजित मंगल परिणयोत्सव के कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, भैंसदेही के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ,सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, भाजपा अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश शिवहरे, भाजपा नेता शिवदयाल आजाद, पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री धनराज साहू (अधिवक्ता ), सांवलमेंढ़ा भाजपा मंडलध्यक्ष संजू चिल्हाटे, महामंत्री मोहन उईके, भाजपा कोषाध्यक्ष सायबू चावरे, पूर्व जनपद सदस्य निलेश सिंह ठाकुर, भाजपा नेता लालाराम साहू, प्रहलाद देशमुख, सावन्या हरसूले, दिलीप राने, महिला नेत्री श्रीमती उर्मिला उइके सहित कई नेताओं, जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारीयों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्व जातीय बंधुओं, किसानों, व्यापारियों, पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों ने वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान कर नव दंपति के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।