scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नागपुर रोड पर दो यात्री बस की टक्कर , 11 घायल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल के थाना साईंखेड़ा क्षेत्र में नागपुर रोड पर दो बस का एक्सिडेंट हो जाने से 11 घायलों को, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया*

बैतूल के थाना साईंखेड़ा क्षेत्र में पाताखेड़ा गाँव के पास नागपुर रोड पर दो बस का एक्सिडेंट हो जाने से 11 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 02-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/100 स्टाफ सैनिक तुलसीराम सलामे एवं पायलेट राजेश पँवार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि सवारी उतार रही बस में पीछे से आ रही बस ने मारी टक्कर जिससे आगे वाली बस रोड से नीचे खेत में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 11 व्यक्ति घायल हो गए थे ।

डायल 112/100 जवानों ने सभी घायलों को एफ आर व्ही वाहन ,चिकित्सा वाहन एवं प्राइवेट वाहन से ले जाकर मुलताई अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।