scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त कार्यवाही , 2 लाख का महुआ लाहन नष्ट किया

Scn News India

नीता वराठे 

अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर थाना भैंसदेही एवं थाना सिराजगाव (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 2 लाख का महुआ लाहन नष्ट किया गया। 

पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल झारिया के निर्देशन में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। इसके अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल, कमला जोशी के मार्गदर्शन में, आज दिनांक 10.09.24 को थाना भैंसदेही और महाराष्ट्र राज्य के सिराजगाव थाना की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे ग्राम खोमई और सुपाला में कच्ची महुआ शराब के ठिकानों पर छापेमारी की।

*10 ड्रमों और 30 कट्टों में भरा महुआ लाहन, लगभग 6000 किलो, जिसकी अनुमानित कीमत 2,00,000 रुपये है, को नष्ट किया गया।*
इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अंजना धुर्वे और उनकी टीम तथा थाना सिराजगाव की टीम ने प्रभावी तरीके से 10 ड्रमों और 30 कट्टों में भरे महुआ लाहन को जमीन में फेंककर और शराब बनाने के अड्डों को विधिवत नष्ट किया।

*मुख्य भूमिका*
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भैंसदेही, अंजना धुर्वे, एएसआई अजय भाट, हेड कांस्टेबल पंजाब परते, आर.490 नारायण जाट, आर.426 मनोज, आर.494 सुनील, आर.600 सोनू, और थाना सिराजगाव (महाराष्ट्र) से थाना प्रभारी सिराजगाव एवं उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही है।

GTM Kit Event Inspector: