नव नियुक्त पैनल वॉलेंटियर्स के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कोर्स का आयोजन
भारती भूमरकर
- नव नियुक्त पैनल वॉलेंटियर्स के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कोर्स का आयोजन
- बैतूल जिला न्यायालय परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्
बैतूल, 20 जून 2025 — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल द्वारा जिला जेल बैतूल एवं उपजेल मुलताई सहित जिले के नव नियुक्त पैनल वॉलेंटियर्स के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश चंद्र पांडे के मुख्य आतिथ्य एवं विशेष उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर श्री पांडे ने पैनल वॉलेंटियर्स के कार्य एवं दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे समाज में न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल एवं सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वॉलेंटियर्स आम नागरिकों को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराकर समाज में व्याप्त छोटे-छोटे विवादों को सुलझाने में मदद करेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान श्री शिवलाल राठौर द्वारा पारिवारिक कानूनों, भरण-पोषण, तलाक एवं घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं श्रीमती संगीता भारद्वाज ने किशोर न्याय, महिला संरक्षण अधिनियम एवं विवाह पंजीकरण जैसे विषयों पर प्रकाश डाला।
श्री नवीन जैन, एफएसएल अधिकारी ने साइबर अपराध, जघन्य अपराध एवं महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभिषेक राय द्वारा वॉलेंटियर्स की भूमिका, नालसा योजनाएं एवं अन्य विधिक अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने वृद्ध एवं विशेष रूप से जरूरतमंद व्यक्तियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्पलाइन सेवाओं पर जानकारी साझा की गई।
इस कार्यक्रम में बैतूल, आमला, मुलताई तहसीलों के कुल 35 पैनल वॉलेंटियर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षण प्राप्त वॉलेंटियर्स को आगे ग्राम पंचायत, कोर्ट परिसर एवं तहसील कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा, जहां वे जरूरतमंदों को विधिक सहायता उपलब्ध कराएंगे।