scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 10 लाख तक अनुदान का मौका

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग योजना के तहत अब जिले के युवाओं और उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े विभिन्न उद्योग लगाने पर परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की इस योजना में पात्र हितग्राहियों को अधिकतम 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। योजना के अंतर्गत राइस मिलआटा मिलमसाला चक्कीपापड़ उद्योगपास्ता उद्योगनमकीन निर्माणफल एवं सब्जी प्रसंस्करण इकाइयोंतेल निष्कर्षण संयंत्रस्नैक्सबिस्कुटनूडल्सचॉकलेट एवं कोको उत्पादसोया उत्पादडायबिटिक फूड सहित कई प्रकार के उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं।खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में इच्छुक युवा और उद्यमी यदि आमसंतरानींबूटमाटरकरेलाअमरूदआंवला जैसे फलों एवं सब्ज़ियों से जूसकैंडीआचारमुरब्बापाउडर या अन्य उत्पाद तैयार करना चाहते हैंतो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा।जिला उद्यान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देना और कृषि उत्पादों का मूल्यवर्धन करना है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी व आवेदन के लिए जिले  के इच्छुक आवेदक संपर्क कर सकते हैं श्री आरके कोरीउप संचालक उद्यान जिला बैतूल मो- 9407329081श्री संतोष कुमार ईवने वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी मो-9165568554सुश्री संगीता उइकेग्रा.उ.वि.अधि. मो- 8770340187 पर संपर्क कर सकते हैं।