scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बैतूल जिले की छात्रा त्रिशा को किया सम्मानित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई की छात्रा कु.त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज किया हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 4 अक्टूबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में कु त्रिशा तावड़े को सम्मानित कर छात्र की सफलता को सराहा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समारोह में पीएम सेतु (प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई) सहित अन्य युवाओं की शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जनजातीय मामले और क्षेत्रीय सांसद श्री दुर्गादास उईके भी मौजूद रहे।

     छात्र त्रिशा ने सेंट्रल जोन में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 1200 में से 1187 अंक लेकर प्रथम स्थान कर राष्ट्रीय मेरिट सूची में स्थान बनाया है। त्रिशा मेरिट सूची में स्थान पाने वाली मध्यप्रदेश की एक मात्र प्रशिक्षणार्थी है। जिसने बैतूल जिले और मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया हैं।

कु.त्रिशा तावड़े बैतूल के ग्राम भड़ूस के एक संघर्षशील परिवार की छात्रा है। जिनके पिता श्री अजय तावड़े बस ड्राइवर है एवं मां श्रीमती सुशीला तावड़े गृहणी है। बड़ी बहन कु.एकता तावड़े भी एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल की टॉपर रह चुकी है और वर्तमान में रेलवे में एप्रेंटिश कर रही है। संस्था प्राचार्य ने बताया कि संस्था में सत्र 2024-25 में मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेड में छात्र अरविन्द कुमरे ने पुरुष वर्ग में और छात्रा कु निकिता तायवाड़े ने महिला वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।