scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

जीएसटी बदलाव पर हुई विशेष कार्यशाला

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

जीएसटी बदलाव पर बैतूल में हुई विशेष कार्यशाला
कर अधिकारियों ने दिए समाधान, व्यापारियों ने जताया आभार

बैतूल। जिला औषधि विक्रेता संघ की विशेष कार्यशाला बुधवार को दोपहर 12 बजे गंज स्थित एक होटल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल, जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर टैक्स ऑफिसर विजय राठौड़, श्रीमती आकांक्षा वर्मा, कॉमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर नमन जैन एवं रोहित जरीवाला उपस्थित रहे। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और जीएसटी विशेषज्ञों ने भी कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला के दौरान अधिकारियों ने जीएसटी में हुए बदलावों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया और व्यापारियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंजीत सिंह साहनी ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि दवा विक्रेता टैक्स कलेक्शन में सरकार के सच्चे सहयोगी हैं। 23 सितम्बर से लागू नई व्यवस्था के कारण व्यापारियों को कम समय में बदलाव अपनाना पड़ा। पुरानी MRP से नई MRP तक का संक्रमण काल व्यापारियों के लिए चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत टैक्स की कमी, 33 दवाओं पर टैक्स छूट और प्रोटीन व बेबी फूड उत्पादों पर 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत टैक्स होना आम उपभोक्ता के लिए बड़ी राहत है।
श्री साहनी ने अधिकारियों से आग्रह किया कि दवा व्यापारियों पर प्रशासनिक और क्लेरिकल बोझ बहुत अधिक होता है, ऐसे में कभी कोई त्रुटि हो जाए तो उसे जानबूझकर की गई गलती न समझें, बल्कि सहयोग की भावना से देखें। उन्होंने कहा कि दवा कोई विलासिता की वस्तु नहीं बल्कि जीवन आवश्यक वस्तु है, इस पर कर न्यूनतम अथवा शून्य होना चाहिए। उन्होंने सरकार, माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने व्यापारियों और उपभोक्ताओं के हित में सकारात्मक निर्णय लिए हैं। इस अवसर पर संघ के कई प्रतिष्ठित व्यापारीगण एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में बैतूल जिला औषधि विक्रेता संघ ने सभी अतिथियों, व्यापारिक बंधुओं और संगठनों का आभार व्यक्त किया।