scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

त्रिवेणी गौशाला में हर्षोल्लास से मनाया गोपाष्टमी पर्व, सैकड़ों लोग हुए शामिल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिले के ग्राम झगड़िया स्थित सबसे बड़ी त्रिवेणी गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया जहां गौ पूजन के साथ भजन कीर्तन कर प्रसादी वितरण की गई । गौशाला के संचालक दीपक कपूर ने बताया कि त्रिवेणी गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर प्रतिवर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष भी गुरुवार को समिति द्वारा गौपूजन और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।

जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के अलावा बैतूल शहर से भी सैकड़ो लोग शामिल हुए जिन्होंने गौ माता का पूजन अर्चन कर उसे गौ ग्रास खिलाया और गौ माता की नौ परिक्रमा कर बड़ी श्रद्धा से अपने माथे पर गौ धूली लगाई। कार्यक्रम के दौरान गौ शाला का प्रतिवेदन और ऑडिट रिपोर्ट का वाचन किया गया। श्री कपूर ने बताया कि गौशाला में लगभग 250 से अधिक गौ वंश मौजूद है जिनकी गौ सेवकों द्वारा उचित देखभाल की जाती है। यहां गौ वंश के गोबर से गौ काष्ठ बनाई जाती है जिसे शहर के दोनों मोक्षधाम में अंतिम संस्कार हेतु लागत मूल्य पर उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही यहां बने गौ उत्पादों को सेवाभावना से विक्रय किया जाता है। गौशाला के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि गौशाला के सभी निष्ठावान 16 गौ सेवकों को एक माह का अतिरिक्त वेतन और नए वस्त्र बोनस के रूप में दिए गए।

कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण कर गौशाला समिति द्वारा सभी आगंतुकों एवं गौ प्रेमी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर गौशाला समिति के संरक्षक नवीन तातेड़, संचालक दीपक कपूर, अध्यक्ष राजेश मेहता, सचिव मनीष ठाकुर, अनिल बांगड़, पंजाबराव मगरदे, रामराव वराठें, तनुज शाह, गणेश मालवीय एवं कई सक्रिय सदस्यों के अलावा आगंतुक अतिथियों में प्रवीण गुगनानी, राजेश मदान, मोहन मदान, दीपक खुराना, दीपक गुगनानी सहित बड़ी संख्या में गौ सेवक और धर्म प्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए।