आत्मनिर्भरता की मिसाल: भाई-बहन ने पोहा उत्पादन इकाई स्थापित कर युवाओं को दिया रोजगार

ब्यूरो रिपोर्ट
जिले के ग्राम बयावाड़ी निवासी माधुरी बावने और पंकज बाथरी ने अपनी मेहनत, लगन और सरकारी योजनाओं का सही उपयोग कर आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश की है। दोनों ने बैतूल बाजार के ग्राम बयावाडी में जेएसपी मैन्युफैक्चरर्स नाम से पोहा उत्पादन इकाई स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का नया रास्ता खोला है।

माधुरी बावने ने बताया कि उन्होंने उद्यानिकी विभाग से पीएमएफएमई योजना के तहत 10 लाख रुपए का लोन प्राप्त किया था, जिसमें से 3 लाख 50 हजार रुपए की अनुदान राशि सरकार से मिली।

इस सहायता से उन्होंने अपने उद्योग की शुरुआत की। पंकज बाथरी ने बताया कि वे ग्राम बयावाड़ी बैतूल बाजार में किसानों से धान खरीदकर मोटा पोहा, कागजी पोहा और नमकीन पोहा तैयार करते हैं, जिसका जिले में थोक और चिल्लर में विक्रय किया जाता है। इस यूनिट में फिलहाल 10 युवाओं को रोजगार मिला हुआ है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उनके उद्योग से करीब 6 लाख रुपए का लाभ हुआ और आने वाले समय में वे उत्पादन बढ़ाकर अधिक युवाओं को रोजगार देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने पीएमएफएमई योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।
 
							 
							