scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

आत्मनिर्भरता की मिसाल: भाई-बहन ने पोहा उत्पादन इकाई स्थापित कर युवाओं को दिया रोजगार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले के ग्राम बयावाड़ी निवासी माधुरी बावने और पंकज बाथरी ने अपनी मेहनतलगन और सरकारी योजनाओं का सही उपयोग कर आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश की है। दोनों ने बैतूल बाजार के ग्राम बयावाडी में जेएसपी मैन्युफैक्चरर्स नाम से पोहा उत्पादन इकाई स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का नया रास्ता खोला है।

माधुरी बावने ने बताया कि उन्होंने उद्यानिकी विभाग से पीएमएफएमई योजना के तहत 10 लाख रुपए का लोन प्राप्त किया थाजिसमें से 3 लाख 50 हजार रुपए की अनुदान राशि सरकार से मिली।

इस सहायता से उन्होंने अपने उद्योग की शुरुआत की। पंकज बाथरी ने बताया कि वे ग्राम बयावाड़ी बैतूल बाजार में किसानों से धान खरीदकर मोटा पोहाकागजी पोहा और नमकीन पोहा तैयार करते हैंजिसका जिले में थोक और चिल्लर में विक्रय किया जाता है। इस यूनिट में फिलहाल 10 युवाओं को रोजगार मिला हुआ है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उनके उद्योग से करीब 6 लाख रुपए का लाभ हुआ और आने वाले समय में वे उत्पादन बढ़ाकर अधिक युवाओं को रोजगार देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने पीएमएफएमई योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।