scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Bhopal

राज्यपाल श्री पटेल ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि स्थापना दिवस प्रदेशवासियों के लिए समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य का जश्न मनाने का अवसर है।

राज्यपाल श्री पटेल ने अपने संदेश मे कहा है कि प्रदेश की ताकत यहां के निवासी है। आपसी भाई-चारे, सद्भाव के वातावरण में रहने वाले हमारे लोग मेहनती, जुझारू और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हैं, जिन्होंने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है। हमें गर्व है कि हमारे राज्य ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने अपील की है कि प्रदेशवासी स्थापना दिवस पर राज्य के विकास और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लें। अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा, दक्षता और क्षमता का राष्ट्र निर्माण में निष्ठापूर्वक समर्पण कर एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाएं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करें।