scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

हत्या के प्रयास के दो फरार आरोपी को गंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी श्री सुनील लाटा के मार्गदर्शन में थाना गंज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

*घटना का विवरण*

दिनांक 27 जून 2025 की रात फरियादी धनंजय यादव (19 वर्ष), निवासी दुर्गावार्ड गंज, बैतूल के घर पर दीपक, रितिक और समीर द्वारा पत्थरबाजी एवं गाली-गलौज की गई थी।
अगले दिन 28 जून 2025 की सुबह करीब 09:30 बजे हनुमान मंदिर के पास रितिक ने फरियादी पर चाकू से सिर, पीठ, कमर और जांघ पर वार किया। इस दौरान साहिल ने हाथ-मुक्कों से हमला किया, जबकि समीर और दद्दु ने फरियादी को पकड़कर रखा।

*पुलिस कार्रवाई*

घटना के संबंध में थाना गंज में अपराध क्रमांक 283/25 धारा 294, 323, 307, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान *आरोपियों दीपक धुर्वे, रितिक बाडबुडे एवं एक नाबालिग को* गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है।
वहीं, घटना के बाद से फरार चल रहे *आरोपी साहिल कलोसिया एवं प्रतीक उर्फ दद्दू वाडबुडे* को पुलिस ने दिनांक 14 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में पेश किया गया।

*टीम का योगदान*

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल, आरक्षक नवीन रघुवंशी,आरक्षक नरेन्द्र धुर्वे एवं दीपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

— थाना गंज पुलिस, बैतूल