scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अटलजी के रोम रोम में बसता था राष्ट्र – डी.डी.उइके

Scn News India

नीता वराठे 

  • अटलजी के रोम रोम में बसता था राष्ट्र – डी.डी.उइके
  • सुषासन दिवस व वीर बाल दिवस को लेकर जिला बैठक संपन्न

बैतूल। आगामी 25 दिसंबर को पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मषताब्दी वर्ष सुशासन दिवस तथा 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के बलिदान के दिन वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अति महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय विजय भवन में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि अटल जी के रोम रोम मे राष्ट्र बसता था। राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ धर्म और संस्कृति के लिए उन्होने अपने प्राणो की आहूती दी। आज भी मोदी जी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओ पर अटल जी का असर देखा जा सकता है। जन जाति समाज के लिए अटल जी ने मंत्रालय के साथ साथ आयोग का गठन किया। वही अपने प्राणो की आहूति से स्वतंत्रता के समर को जाग्रत रखने वाले साहबजादो का पुण्य स्मरण हमें समाज के साथ करना है। जो हमें गौरव की अनुभूति के साथ साथ जन जागरण का काम करेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर उनके संघर्षों तथा आदर्शों के बारे में समाज को बताने के लिये बूथ स्तर पर मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें जिसके तहत रैली, संगोष्ठि व प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित जिला स्तर पर प्रदर्षनी का आयोजन किया जाएगा। वही 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों की शहादत के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने तथा साहबजादों की वीरता तथा बलिदान को समाज तथा आज की युवा पीढ़ी के बीच पहुंचाने का आग्रह सभी मंडल अध्यक्षों तथा कार्यक्रम प्रभारियों से किया। बैठक को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि अटल जी की 100वीं जयंती पर हम जनषताब्दी वर्ष पर हम कई कार्यक्रम आयोजित करेगें अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि विपक्ष भी उनकी बूराई नही कर पाता था। भाजपा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वह बैतूल पधारे थे। आज भी उनकी वाणी श्रोताओ को याद है निराषा में आषा का संचार करने वाले अटल जी ऐसे जननेता रहे जिनका संम्मान पूरी दुनिया में रहा। आज मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सबसे बडा राजनैतिक दल है जिसकी नींव अटल जी ने रखी थी।श्री खंडेलवाल ने कहा कि दोनो कार्यक्रमो में जनता का जुडाव हो इसको लेकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर केन्द्रीय नेतृत्व की मंषानुरूप कार्यक्रम को सफल करना है। अटल जी की योजनाओं से हम लोगो को रूबरू करवाए जैसे पोखरन में परमाणु परिक्षण और स्वर्णिम चर्तूभुज योजना जो विकासित भारत के लिए नींव का पत्थर साबित हो रहे है। बैठक को संबोधित करते हुए मुलताई विधायक चंद्रषेखर देषमुख ने अपना स्मरण सांझा करते हुए कहा कि वर्ष 1998 में विधायक निर्वाचित हुए तब स्व. बाबूजी ने तात्तकालिन प्रधानमंत्री अटल जी से मुलकात करवाई थी उनकी कल्पना हम आज साकार होते देखते है हर गांव आज सडक से जुडे है किसानो को मिलने वाली गारंटी भी अटल जी की कल्पना थी जो आज मोदी जी साकार कर रहे है। पिछले दिनो नदी जोडो योजना के तहत राजस्थान के साथ मध्यप्रदेष सरकार की बैठक से जोे समझौते पर मोहर लगी वह जनकल्याणकारी है। कारगिल युद्व के दौरान अटल जी के प्रेरक नेतृत्व से सुखद परिणाम आए। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के लिए हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी किर्तन व प्रभात फेरी में शामिल होकर गौरव गान करें। बैठक के दौरान भैसदेही विधानसभा के जनसंघ के विधायक रहे स्व.श्री केषर सिंह चौहान की धर्मपत्नि एवं भैसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान की माताजी स्व.सुमन सिंह चौहान को भावभींनी श्रृद्वांजली अर्पित की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलेष सिंह ने एवं अंत मंे आभार जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ने व्यक्त किया। जिला बैठक में मंच पर विधायक घोडाडोगरी गंगा उइके, आमला विधायक डा.योगेष पंडाग्र्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार मंचासीन रहे। जिला बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठो के जिला संयोजक, जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष , सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका, परिषद के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, 25 एवं 26 दिसंबर के आगामी कार्यक्रमो के मंडल संयोजक व सह संयोजकगण विषेष रूप से मौजूद रहे। फोटो – 1 , 2

GTM Kit Event Inspector: