समाजसेवी सेवानिवृत्त पटवारी लक्ष्मणराव भुस्कुटे के निधन पर परिजनों ने स्वेटर,लोअर टी शर्ट एवं पौधे भेंटकर दी श्रद्धांजलि।
धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही- समाजसेवी शिक्षक तथा शिक्षा विभाग मे विकासखंड अकादमिक समन्वयक के पद पर जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही मे पदस्थ श्रीराम भुस्कुटे , वन विभाग में पदस्थ नाकेदार रामराव भुस्कुटे, तथा व्यवहार न्यायालय भैंसदेही में सहायक ग्रेड- 3 के पद पर पदस्थ सत्येंद्र कुमार भुस्कुटे के पूज्य पिताजी श्री लक्ष्मणराव भुस्कुटे सेवानिवृत्त पटवारी का शुक्रवार को लगभग 90 वर्ष की आयु में दि. 12/09/2025 को देवलोक गमन हो गया है ,जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को नगर के पूर्णा मोक्ष धाम में किया गया, जिसमें शिक्षक गण , अधिवक्तागण, जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी शामिल हुए, सभी ने मृत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु उन्हें दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ,
गौरतलब है कि स्व. श्री लक्ष्मणराव भुस्कुटे का जन्म नगर भैंसदेही में स्वतंत्रता के पूर्व 16/ 10/ 1935 को भुस्कुटे परिवार में हुआ था, उन्होंने 42 वर्ष तक राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर रहकर अपनी सफलतम सेवाएं दी, वे राजस्व निरीक्षक नजूल भैंसदेही के पद पर भी रह चुके थे तथा, उन्हें वर्ष 1989 में सेवाकाल के दौरान बैतूल जिले में महिला नसबंदी के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तत्कालीन कलेक्टर बैतूल द्वारा ₹1000 की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था, वे वर्ष 1993 में 58 वर्ष की आयु में अपनी सफलतम सेवाएं देकर सेवानिवृत हुए तथा उन्होंने 32 वर्ष तक पेंशन प्राप्त की|
सेवानिवृत्ति उपरांत वर्ष 1993 में वे समाज सेवा के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी मे शामिल हुए उन्हें तत्कालीन अमरावती क्षेत्र की पूर्व लोकसभा सदस्य तथा पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा भैंसदेही प्रवास के दौरान चौहान भवन भैंसदेही में आयोजित कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई थी, पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वरिष्ठ मतदाता की हैसियत से घर पर वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई , तथा सेक्टर अधिकारी जी.सी.सिंह एवं चुनाव टीम द्वारा एवं जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ पेंशनर के रूप में उन्हे शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया था| तथा उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल द्वारा भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था | वे अपने दौर के विलक्षण प्रतिभा की धनी, जुझारू, कर्तव्य निष्ठ, सेवा पारायण ,साहस, कौशल ,सहयोग और विवेक के महारथी थे, उन्होंने पटवारी संघ ,अजाक्स संगठन, पेंशनर संगठन तथा अंबेडकर समिति भैंसदेही मे सचिव के पद पर अपनी सफलतम सेवाएं देकर संगठन एवं समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया | स्वर्गीय श्री लक्ष्मणराव जी भुस्कुटे को सादर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुत्र द्वारा 121 छात्रों को पिता की स्मृति में स्वेटर एवं लोअर टीशर्ट भेट की
अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से 101 पौधे किए भेंट
पत्नी एवं पुत्र द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रविदास समाज को गैस चूल्हा तथा नागझिरी संस्थान को दीवाल घड़ी भेंट की.
समाजसेवी सेवानिवृत्त लक्ष्मणराव भुस्कुटे दीवानजी का विगत दिनांक 12/ 9/ 2025 को देवलोक गमन हो गया था | परिवार द्वारा नगर के उमा लान भैंसदेही श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक गण, जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी- कर्मचारी गण, शिक्षक गण एवं अधिवक्ता गणों तथा समाज सेवियो द्वारा उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी | आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुत्र श्रीराम भुस्कुटे विकासखंड अकादमीक समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही द्वारा पिता की पुण्य स्मृति में अंग्रेजी कन्या आश्रम शाला भैंसदेही की 50 छात्राओं को अधीक्षक श्रीमती रीना धुर्वे के माध्यम से तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास चिल्कापुर की 50 छात्राओं को अधीक्षक श्रीमती गीता सेलकरी के माध्यम से तथा अपनी मूल शाला एकीकृत माध्यमिक शाला बेलढाना के 21 छात्रों को लोअर- टीशर्ट पूर्व सरपंच मुन्ना धिकारे, उपसरपंच मानिकराव पानसे, पूर्व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राव जी काशदेकर तथा शिक्षक मुकेश पटने के माध्यम से भेंट किया | पुत्र रामराव भुस्कुटे वनरक्षक द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधे पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भेंट किया, पुत्र सत्येंद्र कुमार भूस्कुटे अभिलेखापाल सिविल कोर्ट भैंसदेही द्वारा पिता की स्मृति में , नागझरी संस्थान भैंसदेही को दीवाल घड़ी भेंट की गई ,वहीं पत्नी श्रीमती भागीरथी भाई भूस्कुटे द्वारा, पति की पुण्य स्मृति में संत रविदास समाज संगठन भैंसदेही के अध्यक्ष संतोष थो टेकर को समाज के लिए गैस चूल्हा भेंट किया , सभी अतिथियों द्वारा पिता की स्मृति में किए गए उक्त सेवा कार्यों के लिए सराहना की गई तथा पुत्रों की इस पहल को सराहनीय एवं अनुकरणीय कदम बताया | इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ प्रभात पट्टन तथा प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन भैंसदेही द्वारा परिवार को शोक संदेश भेट किया गया जिसमें उन्होंने श्री लक्ष्मणराव जी भुस्कुटे के निधन पर गहरी शोक , संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जीवन संपूर्ण जीवन शासकीय सेवा, समाज सेवा, मानव कल्याण और जनहित के कार्यों को समर्पित रहा है | उनके द्वारा किए गए निस्वार्थ कार्य समाज को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे, उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि आना-जाना लगा रहेगा, दुख जाएगा सुख आएगा| करेगा जो भी भलाई के काम ,उसका ही नाम रह जाएगा । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा भूस्कुटे परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें|