scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

वाहन चालक एवं कंडेक्टर क्लीनर का पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक

Scn News India

नीता वराठे 

       कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि समग्र रूप से लैंगिक संवेदनशीलता एवं लिंग आधारित हिंसा से सम्बंधित विभाग महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा करने के लिए बुनियादी ढांचे की कमी को पूरा करने के लिए संसाधनों को एकीकृत करना सुनिश्चित किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक पैनिक बटन कार्य कर रही है। प्रत्येक यात्री वाहन के चालक एवं कंडेक्टर क्लीनर का पुलिस वेरिफिकेशन कर लिया जाएजिससे की यह सुनिश्चित हो सके कि इनके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। ड्राइवर कंडक्टर एवं परिवहन कर्मचारियों को सुरक्षित परिवहन के लिए प्रशिक्षित किया जाए। साथ ही जेंडर आधारित भेदभाव एवं हिंसा के विरुद्ध संवेदनशील बनाएं जाने के लिए प्रयास किया जाए। इसके अलावा परिवहन विभागस्कूलोंकॉलेजों एवं आईटीआई में अभियान के दौरान शिविर आयोजित कर पात्र महिलाबच्चियों को ड्रायविंग लायसेंस निशुल्क प्रदाय कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सार्वजनिक स्थलों एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों में आवश्यक सेवाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों को प्रदर्शित किया जाए। जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध संदेश प्रदर्शित किए जावे।

GTM Kit Event Inspector: