वाहन चालक एवं कंडेक्टर क्लीनर का पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक
नीता वराठे
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि समग्र रूप से लैंगिक संवेदनशीलता एवं लिंग आधारित हिंसा से सम्बंधित विभाग महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा करने के लिए बुनियादी ढांचे की कमी को पूरा करने के लिए संसाधनों को एकीकृत करना सुनिश्चित किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक पैनिक बटन कार्य कर रही है। प्रत्येक यात्री वाहन के चालक एवं कंडेक्टर क्लीनर का पुलिस वेरिफिकेशन कर लिया जाए, जिससे की यह सुनिश्चित हो सके कि इनके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। ड्राइवर कंडक्टर एवं परिवहन कर्मचारियों को सुरक्षित परिवहन के लिए प्रशिक्षित किया जाए। साथ ही जेंडर आधारित भेदभाव एवं हिंसा के विरुद्ध संवेदनशील बनाएं जाने के लिए प्रयास किया जाए। इसके अलावा परिवहन विभाग, स्कूलों, कॉलेजों एवं आईटीआई में अभियान के दौरान शिविर आयोजित कर पात्र महिला, बच्चियों को ड्रायविंग लायसेंस निशुल्क प्रदाय कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सार्वजनिक स्थलों एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों में आवश्यक सेवाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों को प्रदर्शित किया जाए। जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध संदेश प्रदर्शित किए जावे।