scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अवैध गोवंश परिवहन की सूचना पर कार्रवाई

Scn News India

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार, जिले में अवैध गोवंश परिवहन और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई गई है। इस संदर्भ में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 07.11.2024 को थाना कोतवाली में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में अवैध रूप से गोवंश का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी पांढर उपनिरीक्षक श्री दिनेश कुमरे एवं चौकी प्रभारी सोनाघाटी श्री वहीद खान के साथ पुलिस टीम जिसमें उपनिरीक्षक नरेंद्र उइके, उपनिरीक्षक पंचम उइके एवं अन्य स्टाफ सम्मिलित थे, ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया।

मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन क्रमांक MP09 GJ 8666 को हाईवे पर रुकवाकर तलाशी ली गई, जिसमें गोवंश न होकर बकरियों को ले जाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 600 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।

पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिए गए निर्देश

1. अवैध गतिविधियों पर सतर्कता: सभी थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारी को निर्देशित किया जाता है कि अवैध गोवंश परिवहन एवं संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार सतर्क निगरानी बनाए रखें।

2. सूचना तंत्र को मजबूत करें: मुखबिरों के माध्यम से संदिग्ध वाहनों और गतिविधियों की जानकारी एकत्र कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

3. नियमित चेकिंग अभियान: जिले में नियमित रूप से हाईवे और अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाएं ताकि अवैध परिवहन पर रोक लगाई जा सके।

4. समन शुल्क का पालन : वाहनों से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर समन शुल्क वसूल करें और कानून का सख्ती से पालन कराएं।

5. जनसहयोग : नागरिकों से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें जिससे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

 

GTM Kit Event Inspector: