रामलीला के मंच पर श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक भरत मिलाप, राजतिलक के बाद हुई भजन संध्या
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा शुक्रवार की रात 9 बजे रामलीला मंच पर भजन संध्या और प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक का आयोजन किया गया।
समिति के मीडिया प्रभारी राजेश मदान ने बताया कि हर वर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी लंका विजय के उपरांत प्रभु श्रीराम का विधिवत राज्याभिषेक किया गया। भजन-कीर्तन की मधुर धुनों से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया और भक्तों की जय-जयकार से रामलीला पंडाल गूंज उठा।
रामलीला के समापन अवसर पर भाईचारे का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। कलाकारों ने यह प्रेरणा दी कि भाई के लिए राज्य त्यागने वाले केवल श्रीराम ही हो सकते हैं और यही भाव हमें समाज में भाईचारे व सहयोग की भावना के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर अयोध्या लौटने के दृश्य का जीवंत मंचन किया गया, जहां पूरी नगरी प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के स्वागत में उमंग और उल्लास से भर उठी।
समिति के अध्यक्ष दीपक खुराना सहित समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में तन-मन-धन से योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। राज्याभिषेक के बाद जमकर आतिशबाजी हुई और भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता जी का भव्य स्वागत किया गया। भक्तों ने खप्परों से आरती उतारी, तिलक लगाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में आदर्श श्री इंद्रलोक रामलीला मंडल खजूरी जिला सीधी के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। भजन संध्या, आतिशबाजी और आरती के साथ जब प्रभु श्रीराम का राजतिलक हुआ, तो पूरा रामलीला मंच आस्था और भक्ति से सराबोर हो गया।