scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

विद्युत कटौती शेड्यूल 10 बजे से दोपहर 2 बजे

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बिजली कंपनी द्वारा 5 अक्टूबर को 33/11 केव्ही हमलापुर सब स्टेशन का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 केव्ही हमलापुर उपकेंद्र के खंजनपुर फीडर के दुर्गा वार्डकत्तल ढानाडिपो रोडविकास नगरगोयल फैक्ट्री,  माचना नगरअर्जुन वार्ड तथा कालापाठा फीडर के लोहिया वार्डचुन्नी ढानाराजेंद्र वार्डसिविल लाइंससंजय कॉलोनीमुर्गी चौकशिवाजी वार्डस्वीपर कॉलोनीजेएच कॉलेज रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इसी प्रकार गंज फीडर के आबकारीसिंधी कॉलोनीदेना बैंकलोहिया वार्डतेल टंकीलक्की सेंटरकांतिशिवा टॉकीजसेंट्रल बैंकएसबीआई बैंकमैकेनिक चौकअग्रवाल पेट्रोल पंपडॉक्टर मुलेगुरुद्वारा रोडहाथी नालाडॉक्टर लश्करेबीएसएनल ऑफिसपुलिस क्वार्टरहाउसिंग बोर्डगंज महाराष्ट्र बैंक तथा ग्रीन सिटी क्षेत्र के विनोबा नगरविवेकानंद वार्डभग्गूढानाखादी उद्योग के पासग्रीन सिटीमाचना नगरहमलापुर चौकफॉरेस्ट ट्रेंनिंग सेंटरजजेस कॉलोनी आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-1 के प्रबंधक ने बताया कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।