उमरी में उर्स के दौरान बैतूल-आमला मार्ग पर वाहनों का डाइवर्शन आज रात 2 बजे तक
नीता वराठे
थाना गंज क्षेत्रांतर्गत मुस्लिम समुदाय द्वारा मिलाद-उन-नबी पर्व के अवसर परदिनांक 15/09/2024 को शाम ग्राम उमरी में उर्स का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय एवम श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।
इस हेतु यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए बैतूल से आमला एवं आमला से बैतूल मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहन एवं निजी छोटे वाहन सुविधा अनुसार परिवर्तित मार्ग, नेशनल हाईवे क्रमांक 47 से अपने-अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। मार्ग शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक परिवर्तित रहेगा।