निर्दोष नागरिकों की हत्या एक कायराना कृत्य है – भाजपा
ब्यूरो रिपोर्ट
- निर्दोष नागरिकों की हत्या एक कायराना कृत्य है – भाजपा
- दुश्मनो को मिलेगा मुहतोड़ जबाब
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा है कि पहलगाम में देश के निर्दोष नागरिकों की हत्या देश विरोधी ताकतों का कायराना कृत्य है। भारत की सरकार और सेना इसका मुहतोड़ जबाब देगी। उन्होने कहा कि जिन परिवारों ने इस हमले में अपने प्रिय जनों को खोया है,उनके प्रति गहरी संवेदना प्रगट करते हैं। देश के दुश्मनों को बख्शा नही जाएगा। पर्दे के पीछे रहकर जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उनको भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिये। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके, विधायक हेमंत खंडेलवाल, डा.योगेश पंडाग्रे, चंद्रशेखर देशमुख, महेन्द्रसिंह चौहान ,गंगा उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे सहित जिले के समस्त पार्टी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षगण, कार्यकर्ता प्रमुख है।